Tata Motors की कारें अप्रैल से हो जाएंगी महंगी, जानिए कितनी बढ़ जाएगी कीमत

63

अप्रैल से टाटा मोटर्स की कारें खरीदना आपके लिए महंगा हो जाएगा क्योंकि कंपनी ने अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ाने का फैसला किया है.

अप्रैल से Tata Motors की कारें खरीदना आपके लिए महंगा हो जाएगा क्योंकि कंपनी ने अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ाने का फैसला किया है. कंपनी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कारों की कीमत में 25 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की जा सकती है.

कंपनी ने यह फैसला लागत बढ़ने के कारण लिया है. टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (पैसेंजर वीइकल बिजनस यूनिट) मयंक पारीक ने कहा, ‘बाजार की बदलती परिस्थितियां, लागत का बढ़ता खर्च और विभिन्न बाहरी आर्थिक कारकों ने हमें कीमत बढ़ाने पर विचार करने को मजबूर किया है.’

इससे पहले टाटा मोटर्स के मालिकाना हक वाली कंपनी जगुआर लैंड रोवर भी अप्रैल से कीमत बढ़ाने की घोषणा कर चुकी है.

Tata Motors की कारों की कीमत 18.37 लाख रुपये तक

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल की देश की 4 प्रमुख कंपनियों में शामिल है. कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में यह सबसे बड़ी कंपनी है. टाटा मोटर्स की गाड़ियों की मौजूदा कीमत 2.36 लाख रुपये से लेकर 18.37 लाख रुपये तक है.

टाटा से पहले टोयोटा भी कुछ गाड़ियों की कीमत में अप्रैल से बढ़ोतरी का ऐलान कर चुकी है. कंपनी के पोर्टफोलियो में टियागो, हेक्सा, टाइगर, नेक्सॉन और हैरियर जैसी गाड़ियां शामिल हैं.

Previous articleशौच को गए युवक का शव रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला
Next articleसलमान की भारत का ट्रेलर इस दिन हो सकता है रिलीज