अकेला ने बाढ़ क्षेत्रों का दौरा कर दिया अल्टीमेटम

375

महराजगंज (रायबरेली)। क्षेत्र में हुई भारी वर्षा से पानी ने तांडव करना शुरू कर दिया है। महराजगंज नैया के पास बसे गांव जियापुर शिवगढ़, पोखरनी, छिटनी का पुरवा, चेतरिया लालगंज मजरे मोन, कोटवा मदानिया, लोदीपुर, दीवान का पुरवा, गोडधरा, बावनबुजर्ग बल्ला के पूरे सिंघई, इमामगंज समेत एक दर्जन से ज्यादा गांव का पूर्व सपा विधायक रामलाल अकेला ने दौरा कर बाढ़ पीडि़त लोगों का हालचाल जाना। ग्रामीणों मांग पर शासन-प्रशासन द्वारा कोई सुविधा न पहुंचाने पर नाराजगी जताते हुए एसडीएम शालनी प्रभाकर से वार्ता करके तत्काल ग्रामीणों की मदद करने को कहा। यह भी कहा कि यदि शासन प्रशासन तत्काल बाढ़ से पीडि़त ग्रामीणों की मदद नहीं करेगा तो ग्रामीणों की हित के लिए सडक़ पर उतर कर विरोध किया जाएगा। यदि शासन-प्रशासन पहले से ही चेत जाता तो ऐसी स्थिति न पैदा होती। नहर नालों की खुदाई नहीं की गई सिर्फ खुदाई के नाम पर मौजूदा सरकार में चारों तरफ बंदरबाट किया जा रहा है। बताते चले कि अब तक ये सभी गांव सबसे अधिक बाढ़ की चपेट में आये हैं। इन गांवों में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन गांवों में घरों मे पानी घुस जाने के कारण अवागमन में भी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों को जानवरों के लिये चारा लाना भी मुश्किल हो गया है। इतना ही नहीं बाढ़ का पानी रोड पर चलने के कारण स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत हो रही हैं। अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने से भी डर रहे हैं। कई जगह लोगों तबियत खराब होने से आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। सडक़े व रास्ते जलमग्न है। सैकड़ों एकड़ फसलें पानी में डूब गई हैं। जियापुर शिवगढ़ में पानी गांव के चारों तरफ भरा हुआ है। प्रसाशन ने अभी तक बाढ़ पीडि़तों को कोई मदद नहीं भेजी है। एसडीएम शालनी प्रभाकर ने बतायाा कि संबन्धित अधिकारियों को बाढ़़ से निपटने के आदेश के साथ ही बाढ़ पीडि़तों की मदद के आदेश दिए गए हैं।

Previous articleधूमधाम से मनेगा अन्तरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस
Next articleदेवरिया की घटना पर सख्त एक्शन ले सरकार : अदिति