अग्निपीड़ितों को दी गई सोनिया गांधी द्वारा भेजी गई सहायता

268

महराजगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के पहरावां गांव मे बीते माह जले सात घरों के अग्निपीड़ितों को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य व कोआर्डिनेटर रोहित सिंह, जिला महामंत्री अनवार खान व कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष अमावां अजीत सिंह ने सांसद श्रीमती सोनिया गांधी द्वारा भेजी राहत सामग्री पहरावां गांव पहुंच कर पीड़ितों मे वितरित किया। बताते चलें कि मई माह मे पहरावां गांव के हरिजन बस्ती में लगी भीषण आग में संजय, राजेश, भारत, भवानी, सताना, रामजियावन व हरिलाल का घर समेत सब कुछ जलकर खाक हो गया था। सांसद श्रीमती सोनिया गांधी द्वारा भेजी गई राहत सामग्री  को लेकर आए अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य व कोआर्डिनेटर रोहित सिंह, जिला महामंत्री व सदर विधान सभा प्रभारी अनवार पठान तथा अमावां कांग्रेस कमेटी के ब्लाक अध्यक्ष अजीत सिंह ने अग्निपीड़ितों को वितरित किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान दिनेश कुमार यादव, न्याय पंचायत अध्यक्ष अभय सिंह, आनंद सिंह महिला कांग्रेस कमेटी अमावां की सचिव पियारा, शफीर खान व विजय राज सिंह मौजूद रहे।

Previous articleनवगीतकार डाॅ. शिव बहादुर सिंह भदौरिया के जन्मदिन पर साहित्यकारों का सम्मान नवगीत का हब बन चुका है लालगंज बैसवारा: डाॅ. ओमप्रकाश अवस्थी
Next articleपाॅलीथीन के उपयोग पर बैन को लेकर चला चेकिंग अभियान