अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर मौत

128

खीरों (रायबरेली)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गयी। युवक की शिनाख्त कराने का पुलिस पूरा प्रयास किया लेकिन समाचार लिखे जाने तक युवक शिनाख्त नहीं हो सकी। जानकारी के अनुसार खीरों थाना क्षेत्र के सेमरी पुलिस चैकी के अंतर्गत रघुराज सिंह रेलवे स्टेशन के बड़ा बखतखेड़ा गांव के सामने 131/6 पोल के सामने अज्ञात युवक ने कानपुर-इलाहाबाद पैसेन्जर टेªन के सामने कूद कर जान दे दी। सूचना पर जीआरपी थाने के सब इंस्पेक्टर कृष्ण प्रताप सिंह चैकी प्रभारी श्री बाबू ने पहुंच कर शव का पंचनामा भरा। मृतक की उम्र लगभग 24 वर्ष है। मृतक ने गाजरी कलर की शर्ट और नीली जीन्स पहन रखी है। मृतक के दाहिने हाथ में आजाद लिखा हुआ है। जीआरपी ने बताया कि युवक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।

Previous articleकार की टक्कर से दो की दर्दनाक मौत
Next articleहे दशरथ कौशिल्या नंदन धरती पै फिर अवतार लेह्या…