अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की दर्दनाक मौत

70

लालगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई। घटना बीती रात की है। खीरों थाना क्षेत्र के कमालपुर निवासी सर्वेश कुमार सिंह निमंत्रण बाइक से जा रहे थे और जैसे ही वह लालगंज ब्लॉक के पास पहुंचे तभी अचानक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कंचन सिंह घटनास्थल पर पहुंची और आनन-फानन में घायल को सीएचसी लालगंज पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवारीजनों को जैसे ही सर्वेश कुमार की मौत की खबर लगी वह तुरंत सीएचसी लालगंज पहुंचे। सर्वेश कुमार सिंह की मौत की खबर सुनते ही परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

रिपोर्ट : अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा 

Previous articleनए थानेदार के लिए शराब की धंधकती भट्ठियां होगी बड़ी चुनौती
Next articlePulwama Terror Attack: सीआरपीएफ के 42 जवान शहीद, NSA डोभाल ने बुलाई आपात बैठक