अटेवा की समीक्षा बैठक में हुआ विमर्श

227

शिवगढ़ (रायबरेली)। अटेवा इकाई शिवगढ़ के ब्लॉक संयोजक आशुतोष यादव की अध्यक्षता में ब्लाक सभागार में अटेवा की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष मुकेश प्रताप ने कहा कि एक पद और एक कार्य के लिए कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाओं में सौतेला व्यवहार क्यों? पेंशन हमारा हक है जिसे हम सभी लेकर रहेंगे। संरक्षक सुरेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि पेंशन हम लोगों की बुढ़ापे की लाठी है जिसे सरकार छीनना चाहती है। पुरानी पेंशन नीति को बहाल कराने के लिए सडक़ से सांसद तक लड़ाई
लड़ी जाएगी। जिला महामंत्री राजकुमार गुप्ता ने बैठक में सदस्यता अभियान, संघटन विस्तार एवं 28 अक्टूबर को सांसद आवास पर एक दिवसीय उपवास व 26 नवम्बर को दिल्ली में किए जाने वाले प्रदर्शन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। दिल्ली जाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में रिजर्वेशन करवाने की
अपील की। पंचायत राज्य विभाग के अनिल कुमार व जितेंद्र के नेतृत्व अधिक से अधिक लोगों ने दिल्ली ले जाने का संकल्प लिया गया। जिला संगठन मंत्री सरला वर्मा ने सदस्यता अभियान पर जोर देने को कहा। ब्लाक संयोजक द्वारा अटेवा महिला विंग का गठन किया गया। जिसमें गीता विस्ट को ब्लाक संयोजिका एवं संतोषी तिवारी को महामंत्री नियुक्त किया गया। ब्लाक महामंत्री बृजेश यादव का मनोनयन जिला कार्यकारिणी में होने के कारण रिक्त पद पर कैलाश शंकर को नियुक्त किया गया तथा संगठन में सह संयोजक पद पर आदित्य नारायण को नियुक्त किया गया। संजय शुक्ला को मंत्री, सुनील को संगठन मंत्री, मुरलीधर व कुलदीप को कार्यकारिणी सदस्य और कमलेश को प्रचार प्रसार मंत्री नियुक्त किया गया।

Previous articleट्रांसफार्मर चढ़ाते करंट से एक की मौत, दो घायल
Next articleबिहार में सम्मानित होंगे विशेष शिक्षक