अतिक्रमण पर बुलडोजर चलने से मचा हडक़ंप

272

डलमऊ (रायबरेली)। शुक्रवार को नगर पंचायत का डंडा अतिक्रमणकारियों पर चल
गया। बुलडोजर को देखते ही अतिक्रमण कर रखे दुकानदारों में अफरा-तफरी मच
गई। नगर पंचायत लिपिक शोहराब अली व नायब तहसीलदार पुष्पक की देखरेख में
अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया। कस्बे के मुराईबाग चौराहे से लेकर सभी
सडक़ों पर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा था। आगामी पूर्णिमा को को देखते
हुये अतिक्रमण हटाया गया। अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियो से कहा कि सडक़ों
पर दोबारा अतिक्रमण किया तो जुर्माने के साथ दण्डित किया जायेगा। इस मौके
पर चौकी इंचार्ज सुभाष चन्द्र, विनोद कुमार सहित नगर पंचायत के कई
कर्मचारी मौजूद रहे।

Previous articleअस्थि कलश यात्रा पर पुष्प वर्षा कर दी गई श्रद्धांजलि
Next articleश्रद्धांजलि सभा का आयोजन