अदिति सिंह ने नहर सफाई के लिए दिए 25 हजार

140

रायबरेली। कनौनी न्याय पंचायत में जगतपुर रजबहा से निकली नहरों में सिल्ट जमा होने के कारण खेतों तक पानी न पहुँचना ग्रामीणों के आक्रोश का कारण बनता जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र की सदर विधायक अदिति सिंह को अवगत कराया गया कि सफाई न होने के कारण फसलों पर संकट हैं। अदिति सिंह ने मामले की गम्भीरता को समझते हुए 25000 की आर्थिक मदद नहर सफाई के लिए जिला पंचायत सदस्य वीरेन्द्र यादव के माध्यम से भिजवाई। उल्लेखनीय है कि इससे पहले परौरा में 50 हजार व भदोखर न्याय पंचायत को नहर सफाई के नाम रुपये 17 हजार की आर्थिक मदद सदर विधायक अदिति सिंह द्वारा की जा चुकी है। सदर विधायक अदिति सिंह ने कहा कि क्षेत्र में जहां कहीं पानी की समस्या हो रही है, ग्रामीणजन उनसे मिले। यदि सरकारी साधनों से समस्याओं का निरकारण नहीं होता है तो हम अपने स्वंय के श्रोतों से उनकी समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करेंगी। सुश्री सिंह ने कहा कि हमारे क्षेत्र की जनता ही हमारा परिवार है।

Previous articleशहर कोतवाली और नसीराबाद पुलिस ने दबोचे चोर
Next articleदिलदार अध्यक्ष और सुमित बने मिश्रा गुट की नगर इकाई के युवा महामंत्री