अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ी है रेल कोच की धाक : ईरानी

252
Raebareli News: Smriti Irani visited Mordern Coach Factory Raebareli

केन्द्रीय कपड़ा मंत्री ने किया रेल कोच कारखाने का निरीक्षण

लालगंज (रायबरेली)। केंद्रीय कपडा मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने आधुनिक रेलकोच कारखाने का निरीक्षण किया। उन्होंने तेजी से बढ़ रहे इस कारखाने की ख्याति अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर हो जाने के लिए जीएम राजेश अग्रवाल व सभी अधिकारियों की पीठ थपथपाई।

Raebareli News: Smriti Irani in Rail Coach Factory Raebareli
सुबह लगभग साढे दस बजे केंद्रीय मंत्री का काफिला एमसीएफ पहुंचा। जहां उन्होंने सबसे पहले सेल डिपो, फर्निशिंग शाप सहित सम्पूर्ण कारखाने का निरीक्षण करते हुए संतोष व्यक्त किया। जीएम राजेश अग्रवाल ने मंत्री को बताया कि यह कारखाना निरंतर प्रगति के बल पर सम्पूर्ण विश्व में अपनी पहचान बना चुका है। इसमें विश्व स्तरीय स्मार्ट कोच बनने शुरू हो गये है। यह कोच सेफ्टी, सेक्यूरिटी व कम्फरटेबल होने के साथ किफायती है। पैनेट्री (खानपान) की व्यवस्था हवाई जहाज की तरह प्रदान की जायेगी। कारखाने की उत्पादन क्षमता बढाने के लिये केंद सरकार ने 480 करोड़ प्रदान किये हैं। जिससे प्रतिवर्ष एक हजार कोच की क्षमता से बढ़ाकर 2019-20 में तीन हजार तक हो जायेगी। उन्होंने बताया कि यही नही अब यह कारखाना मेमो टे्रन, मेट्रो टे्रन तथा बुलेट टे्रन के डिब्बे बनाने की ओर अग्रसर है। अपनी गुणवत्ता के कारण यह  रखाना सम्पूर्ण विश्व में अपनी पहचान बना चुका है। जिस पर हमें स्वयं तथा करखाने के सभी अधिकारियों व कर्मियो को गर्व है। कपड़ा मंत्री के साथ निरीक्षण के दौरान एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह, सलोन विधायक दल बहादुर कोरी, जिलाधिकारी संजय खत्री, पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह, सीओ आरपी शाही समेंत आरपीएफ के अधिकारी मौजूद रहे।

Previous articleस्मृति ने बिना नाम लिए ली राहुल गांधी के बयान पर चुटकी
Next articleपत्रकारों ने स्मृति के विरोध में की नारेबाजी