अब Instagram पर भेज सकेंगे वॉइस मैसेजे, नया फीचर हुआ लॉन्च

129

इंस्टाग्राम ने इस सर्विस को एंड्रॉयड और iOS पर ग्लोबली लॉन्च किया है.

इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. अब इंस्टाग्राम पर आप वॉइस मैसेजिंग भी कर सकेंगे. इंस्टाग्राम ने इसके लिए वॉकी-टॉकी फीचर लॉन्च कर दिया है. इंस्टाग्राम ने इस सर्विस को एंड्रॉयड और iOS पर ग्लोबली लॉन्च किया है.

कैसे करेगी काम?

इंस्टाग्राम वॉइस मैसेजिंग सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को माइक्रोफोन बटन को होल्ड कर शॉर्ट वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करना होगा. उसके बाद इसे सेंड किया जा सकता है. माइक्रोफोन बटन चैट ऑप्शन में दिखाई देता है.

भेज सकेंगे 1 मिनट तक के वॉइस मैसेज?

इंस्टाग्राम पर 1 मिनट तक के वॉइस मैसेज भेजे जा सकेंगे. यह सर्विस वन-ऑन-वन और ग्रुप चैट में भी इस्तेमाल की जा सकती है. इंस्टाग्राम का यह फीचर उन यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद होगा, जो स्मार्टफोन पर टाइप करने में असुविधा महूसस करते हैं.

जून में आया था वीडियो कॉलिंग फीचर

इससे पहले जून में इंस्टाग्राम ने वीडियो कॉलिंग फीचर लॉन्च किया था. वॉइस मैसेजिंग वाले अन्य ऐप्स की बात करें तो अभी तक यह फीचर वाइबर, जेलो, टेलिग्राम, फेसबुक मैसेंजर और व्हाट्सऐप पर उपलब्ध था. अब इस लिस्ट में इंस्टाग्राम भी शामिल हो गया है.

Previous articleकौन हैं RBI के नए गवर्नर शक्तिकांत दास, उर्जित पटेल की लेंगे जगह
Next articleईशा अंबानी की रॉयल शादी: तस्वीरें देखिए