आपसी संवाद से मजबूत होती है एकता की भावना – ओपी यादव

69

रायबरेली। सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओपी यादव ने कहा कि आपसी संवाद से एकता की भावना मजबूत होती है। आज भौतिकता की दौड़ में आम आदमी इतना व्यस्त है कि किसी को फुर्सत ही नहीं कि समय निकालकर एक दूसरे से संवाद कर सके। वर्तमान परिस्थितियों में एक-दूसरे को जोड़ने समझने और आपस में संवाद करने के उद्देश्य से भाई चारा मजबूत करने के लिए जो एकता मंच का आयोजन किया गया, उसके लिए एकता मंच के आयोजक बधाई के पात्र हैं।

एकता मंच का आयोजन मुंशीगंज में जिला पंचायत सदस्य वीरेन्द्र यादव ने किया। उन्होनें आगन्तुकों को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के परिवेश में एैसे आयोजनों की आवश्यकता है। आयोजक वीरेन्द्र यादव द्वारा सभी लोगों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर समाज के सभी वर्ग के लोगों ने सहभागिता की। इसमें व्यापारी, अधिवक्ता, पत्रकार, शिक्षक, चिकित्सक, कर्मचारी, छात्र, किसान, सामाजिक कार्यकर्ता सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मुख्य रूप से विजय करन द्विवेदी, संजय पासी, बच्चा मिश्रा, राजन रस्तोगी, धर्मेन्द्र यादव, रोहित मिश्रा, बृजनन्दन यादव, अजीत सिंह, संजय मौर्या, शिव प्रसाद यादव, डा0 विवेक यादव, सरदार सोनू गाँधी, अनुज द्विवेदी, अशोक मिश्रा एडवोकेट, सरदार हरजीत सिंह सेठ, संजय सिंह, अंकित यादव, शैलेन्द्र सिंह, सूरज यादव, अनुज मौर्या, डा. बी.एल. यादव, सचिन श्रीवास्तव, विजय यादव, सरदार मंजीत सिंह, लक्ष्मी नरायन द्विवेदी, दिलीप श्रीवास्तव, अखन्ड प्रताप सिंह, महेन्द्र मौर्या, हिमांशु श्रीवास्तव, केशवानन्द शुक्ला, अखिल श्रीवास्तव, राहुल मिश्रा आदि लोगों ने एक-दूसरे को नववर्ष की बधाई दी।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleदरोगा पर लगा रेप पीड़िता को धमकाने व मुकदमा वापस लेने का आरोप
Next articleठंड लगने से महिला की हुई मौत