इंडोनेशिया: 188 यात्रियों को लेकर जा रहा विमान क्रैश

92

इंडोनेशिया के जकार्ता में सोमवार सुबह एक घरेलू विमान का संपर्क अचानक टूट गया. विमान का संपर्क उड़ान भरने के 13 मिनट बाद ही टूट गया.

इंडोनेशिया के जकार्ता में सोमवार सुबह एक बड़ा विमान हादसा हुआ. यहां लॉयन एयर का विमान जकार्ता से उड़ान भरने के 13 मिनट बाद ही क्रैश हो गया. इस प्लेन में क्रू समेत कुल 188 लोग सवार थे.

सोमवार सुबह जब विमान ने उड़ान भरी, तो उसके 13 मिनट बाद ही इसका संपर्क टूट गया था. जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. अब समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने इंडोनेशिया के अधिकारियों के हवाले से कहा है कि विमान क्रैश हो गया है. हालांकि, अभी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है.

ये विमान JT610 था, जिसने सुबह 6.20 बजे उड़ान भरी थी, इसे 7.20 पर लैंड करना था. हालांकि, 6.33 पर ही ये क्रैश हो गया. ये विमान दो महीने पहले ही लॉयन एयर को मिला था. विमान का संपर्क जिस समय टूटा उस दौरान अचानक उसकी ऊंचाई में करीब 2000 फीट की कमी आई.

विमान लापता होने के बाद से ही सर्च अभियान जारी है, समुद्र के कुछ हिस्से में अभी प्लेन की कुर्सियां व अन्य हिस्सा मिलना भी शुरू हो गया है.

बता दें कि 2013 में भी यहां से ही एक बोइंग-737 विमान क्रैश हुआ था. इस हादसे में करीब 108 लोग मारे गए थे.

Previous articleपति की मौत के एक घंटे बाद पत्नी की भी मौत, एक साथ जली चिता
Next articleबीएसए ने बच्चों को वितरित किए स्वेटर