एक्टर्स की मर्जी से होता है बॉलीवुड में उनका शोषण: माही गिल

308
पिछले दिनों कोरियोग्राफर सरोज खान के विवादित बयान के बाद से बॉलीवुड में कास्टिंग काउच के मुद्दे पर कई एक्टर्स के बयान सामने आए. हाल ही में अपनी फिल्म साहिब बीवी और गैंगस्टर 3 के प्रमोशन के दौरान बालीवुड अभिनेत्री माही गिल ने मीडिया से बातचीत करते हुए एक सवाल पर कहा कि बॉलीवुड में किसी का रेप नहीं किया जाता, बलात्कार और रेप जैसे मामले में बॉलीवुड इंडस्ट्री लड़कियों के लिए सुरक्षित है. लेकिन अगर बॉलीवुड में किसी महिला का शोषण होता है तो वह महिला की मर्जी पर निर्भर है. बॉलीवुड अभिनेत्री माही गिल बताती है कि वह सोशल मीडिया से दूर रहती हैं लेकिन देश भर में महिलाओ के साथ हो रही रेप और बलात्कार की बढ़ती  घटनाओं को लेकर अनजान नहीं हैं. माही कास्टिंग काउच के मुद्दे पर बात करते हुए कहती हैं कि बॉलीवुड में कास्टिंग काउच सिर्फ लड़कियों के साथ ही नहीं बल्कि लड़को के साथ भी होता है लेकिन बॉलीवुड में ऐसा ऑफर आपको कोई दे सकता है. यहां आपके साथ जबरदस्ती नहीं होती, कोई किसी का रेप नहीं करता और उस ऑफर पर आप कैसे रिएक्ट करते है उसपर सब निर्भर करता है. आप न कहना सीख लीजिये बस आपको कोई आगे से ऐसा ऑफर भी नहीं देगा माही कहती हैं कि अक्सर छोटे शहरों से आई हुई लड़किया सही गलत के चक्कर में न नहीं कह पाती. कई बार उसका उन्हें खामियाज़ा भुगतना पड़ता है इसलिए लड़कियों के लिए सबसे जरुरी है कि ना कहना सीखे. कास्टिंग काउच को लेकर अपना अनुभव शेयर करते हुए बताती हैं कि जब वह इंडस्ट्री में आईं थी तब उन्हें एक डायरेक्टर ने कहा कि वह उन्हें एक पारदर्शी ड्रेस में देखना चाहता है. हालांकि मैं नई थी बहुत डर गयी और स्ट्रगल के दौर से गुजर रही थी. डायरेक्टर को ना कहने की हिम्मत भी नहीं हो रही थी. लेकिन मैंने हिम्मत दिखाई और ना कहा और आज जब मैं यह सोचती हूं तो मुझे लगता है कि अगर मैं मना नहीं करती तो शायद मैं भी शोषण का शिकार होती.
अभिनेत्री माही गिल ने कास्टिंग काउच और लड़कियों की सुरक्षा को लेकर खुलकर बात करते हुए ऐसे मामलो में डरने की बजाय लड़कियों को बोल्ड होने की सलाह दी.

Previous articleमांसाहार छोडऩा मेरे बेहतरीन फैसलों में से एक: अनुष्का
Next articleअब साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के साथ फिल्म में दिखेंगे नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी