एटा: युवती को भगाने के शक में युवक को बंधक बनाकर जिंदा जलाया

113

युवक के पिता ने तीन नामजद आरोपियों लड़की के पिता और उसके दो भाई के खिलाफ अलीगंज थाने में आईपीसी की धारा 442,326 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है.इस घटना के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने लड़की के पिता और एक भाई को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा भाई अभी भी फरार है.

एटा: एटा जनपद में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया जहां लड़की को भगाने के आरोप में उसके परिवार वालों ने युवक को बंधक बना कर जिंदा जला दिया. ये मामला थाना अलीगंज क्षेत्र के ग्राम असदुल्लाहपुर का है. लड़की को भगाने के आरोप में लड़की के घर वालों ने आरोपी युवक को फोन कर घर बुलाया और मारपीट के बाद उसे कमरे में बंद कर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी.

युवक को गंभीर हालत में 60 फीसदी जली हालत में सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. लड़के के पिता की तहरीर पर लड़की के पिता सहित तीन लोगों पर कोतवाली अलीगंज में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

कहा जा रहा है कि लड़की युवक के साथ कहीं चली गई थी इसका बदला लेने के लिए लड़की के घर वालों ने खौफनाक कदम उठाते हुए आरोपी लड़के को फोन कर बहला फुसलाकर घर बुलाया. पहले तो उसकी जमकर पिटाई की फिर बंधक बनाकर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा दी जिससे युवक बुरी तरह से जल गया.

घर से उठते हुए धुंए को देखकर शक होने पर किसी ने पुलिस को फोन कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को 60 फीसदी जली हालात में अलीगंज अस्पताल में भर्ती कराया जहां युवक की हालत गंभीर होने पर उसे सैफई मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

युवक के पिता ने तीन नामजद आरोपियों लड़की के पिता और उसके दो भाई के खिलाफ अलीगंज थाने में आईपीसी की धारा 442,326 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है.इस घटना के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने लड़की के पिता और एक भाई को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा भाई अभी भी फरार है.

क्षेत्राधिकारी अलीगंज अजय भदौरिया ने बताया कि एक शख्स की नाबालिग बेटी तीन दिन पूर्व किसी के साथ भाग गई थी. शख्स को बेटी को भगाने का शक एक युवक पर था. आक्रोशित शख्स ने युवक को अपने घर बुलाकर घर के कमरे में बंद कर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी.

Previous articleमामूली विवाद में मारी गोली, दो घायल
Next articleवाराणसी: बंदूक साफ करते गार्ड से चल गई गोली, दंपति घायल