एफडीडीआई में सतर्कता जागरूकता सप्ताह

120
Raebareli News:एफडीडीआई में सतर्कता जागरूकता सप्ताह

रायबरेली। फुटवेयर डिजाइन एंड डेव्लपमेंट इंस्टीट्यूट, फुरसतगंज में 29 अक्टूबर से तीन नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इस वर्ष की सतर्कता सूक्ति ‘भ्रष्टाचार हटाकर नवभारत का निर्माण’ विषय पर कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप मे डॉ. सूर्य कुमार शुक्ल, आई पी एस, पूर्व डीजी रहे।
डॉ सूर्य कुमार के अनुसार भ्रष्टाचार की मूल ज? अधिकारो का केन्द्रीयकरण है। उन्होंने कहा कि आज भ्रष्टाचार की समस्या केवल पब्लिक सेक्टर ही नहीं बल्कि, निजी क्षेत्र में भी बढ़ गयी है। जिसका समाधान अधिकारों का विकेन्द्रीकरण एवं समितियों के गठन से किया जा सकता है। अध्यक्षता कर रहे, संस्थान के निदेशक विकास वर्मा ने सभी छात्रों एवं कर्मचारियों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलायी। इस मौके पर वर्मा ने पारदर्शी व्यवस्था व शासन के नियमों का पालन कर संस्थान के उत्थान के लिए कार्य करने का आहवान किया। सतर्कता अधिकारी अविनाश बाजपेयी ने केंद्रीय सतर्कता आयोग के उद्देश्यों का उल्लेख करते हुए सतर्कता सप्ताह के मौके पर महामहिम राष्ट्रपति के संदेश को पढक़र सुनाया। ओपी सिंह, विभागाध्यक्ष राजेश शर्मा, सुमन बनर्जी, विकास भाटिया, प्रदीप शुक्ल, नलिन पाण्डेय, गरिमा कक्कड़, मयंक विश्नोई सहित सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Previous articleजिलामंत्री बनने पर लोगों ने दी बधाई
Next articleसंगत के बग्गा समर्थकों ने रिसीवर का किया विरोध