एमएलसी ने किया सीसी रोड का शिलान्यास

246
Raebareli News : एमएलसी ने किया सीसी रोड का शिलान्यास

बछरावां (रायबरेली)। विकास खंड बछरावां के तमनपुर गांव में एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने सीसी रोड का शिलान्यास किया। शिलान्यास के मौके पर श्री सिंह ने कहा कि रायबरेली जनपद अब शहीदों के नाम पर नहीं बल्कि जनपद को किराए पर लेकर राजनीति करने वाले नेहरू परिवार के नाम से जाना जाता है, लेकिन रायबरेली की जागरूक जनता इस बार इसका मुंहतोड़ जवाब देगी। रायबरेली के विकास में कांग्रेस पार्टी ने सदैव छलावा का काम किया है। रायबरेली जनपद को विकास चाहिए। जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी से घर के प्रत्याशी को भारी मतों से जीता कर दिल्ली पहुंचाने का काम करें। जिससे कि रायबरेली जनपद के बेटे द्वारा जनता की आवाज को संसद तक पहुंचाएं। आगामी लोकसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को भारी मतों से जीता कर संसद पहुंचाने का काम करें। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामविलास, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि शत्रोहन गौतम, शिव शरण चैधरी, राकेश तिवारी, दीपक चैधरी, बबलू सिंह, मोनू सिंह, सोनू सिंह अरुण चैधरी, महेंद्र कुमार, आशीष चैधरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Previous articleरामभक्तों ने भरी हुंकार, अयोध्या कूच पांच हजार रामभक्त तैयार
Next articleरायबरेली की सांसद को देश से नहीं बल्कि विदेश से प्रेम: दिनेश सिंह