रायबरेली। अपने कार्य और व्यवहार को लेकर लम्बे समय से चर्चा में रहने वाले दारोगा अभय मिश्रा का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा पीडि़तों को न्याय दिलाने के लिए किये जाने वाले फोन को टेप कर दारोगा द्वारा वायरल करके वाहवाही लूटी जा रही है। हाल ही में विधान सभा सदर की पूर्व भाजपा प्रत्याशी अनीता श्रीवास्तव द्वारा एक पीडि़ता के बयान कराने को लेकर दारोगा से सिफारिश की गई थी। जिसके बाद दारोगा ने बलात्कार की बात को नकार दिया। इस पर श्रीमती अनीता श्रीवास्तव नाराज हुई। अभय मिश्रा ने अनीता श्रीवास्तव से हुई बातचीत टेप कर ली और उसे वॉयरल कर दिया। प्रकरण के बाद नाराज करीब चार दर्जन वकीलों ने शुक्रवार को नवांगतुक पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने मिलकर दारोगा की शिकायत की। अनीता श्रीवास्तव ने एसपी को बताया कि दारोगा द्वारा पीडि़ता को परेशान करके 20 हजार रुपए मांगे जा रहे थे। जिसे देने से मना करने के बाद दारोगा पीडि़ता के घर में घुस गया और उनके साथ मारपीट की। अनीता श्रीवास्तव ने बताया कि जब उन्होंने दारोगा से इस सम्बन्ध में बात की और सरकार की छवि को धूमिल करने का प्रयास न करने को कहा तो दारोगा आग बबूला हो गया और अभ्रदता करने लगा। अनीता श्रीवास्तव ने दारोगा पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए एसपी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। वकीलों ने यह भी चेतावनी दी की यदि जल्द कार्यवाही न हुई तो आगे का रास्ता अख्तियार किया जाएगा। यहां यह उल्लेखनीय है कि अभय मिश्रा इससे पहले भी एक भाजपा नेता का ऑडियो वायरल कर चुके हैं। जनप्रतिनिधियों की बातों को रिकॉर्ड करना और सस्ती लोकप्रियता के लिए उन्हें वॉयरल करना इस दारोगा की आदत हो गई है।