एसपी ने थाने में किया अतिथि कक्ष का लोकार्पण

142
Raebareli News: एसपी ने थाने में किया अतिथि कक्ष का लोकार्पण

डलमऊ (रायबरेली)। कोतवाली परिसर में नवनिर्मित अतिथि कक्ष का लोकार्पण पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि फरियादियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार से निराकरण करना हमारा कर्तव्य है। समाज को अराजकतत्वों से भी मुक्त कर भयमुक्त समाज की स्थापना करना ही कानून का लक्ष्य है। उन्होंने मातहतों को थाने पर आने वाले फरियादियों से मधुर व्यवहार करने की नसीहत दी। लोकार्पण के बाद कोतवाली परिसर में आगंतुकों के स्वागत के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई थी। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह, कोतवाली प्रभारी लक्ष्मीकांत मिश्रा, मनोज कुमार यादव के अलावां क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

Previous articleभाईचारे के लिए सामाजिक कार्यक्रम जरूरी: हलवासिया
Next articleदो बाइकों में भिड़ंत, एक की मौत