ओवर लोडिंग पर नवागंतुक डीएम सख्त

107
Raebareli News : ओवर लोडिंग पर नवागंतुक डीएम सख्त

रायबरेली। नवागन्तुक जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने चार्ज लेते ही अपने सख्त तेवरों का एहसास कराना शुरू कर दिया है। पहले ही दिन डीएम ने ओवरलोडिंग वाहनों पर कार्यवाही के निर्देश जारी कर दिये। डीएम नेहा शर्मा ने सख्त निर्देश दिये हैं कि सडकों का जीवन कम करने वाले ओवरलोड वाहनों पर कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि सम्बन्धित विभाग की संलिप्तता ओवरलोडिंग में मिली तो वह कार्यवाही के लिए तैयार रहे।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने निर्देश पर एआटीओ द्वारा सोमवार की देर रात्रि में ओवर लोडिंग के विरूद्ध अभियान मुंशीगंज-डलमऊ रोड पर चलाया गया। इस दौरान ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों पर चार लाख 10 हजार का प्रशमन शुल्क आरोपित किया गया। यह अभियान में एआरटीओ परिर्वतन संदीप जायसवाल द्वारा चलाया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये है कि ओवर लोडिंग के विरूद्ध  निरंतर अभियान चलाया जाये। डीएम ने कहा कि ओवरलोडिंग से तमाम तरह की समस्याएं उत्पन्न होती हैं और यह कानूनी नियमों के खिलाफ है। इसलिए इस पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।

Previous articleजगतपुर थाना क्षेत्र में युवती की गला रेतकर हत्या
Next articleनकल पकडने वाले सचल दल पर ही पत्र लिखकर डीआईओएस ने उठाये सवाल