कपड़े सुखाते समय करंट से महिला की मौत

161

बछरावां  (रायबरेली)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत पहनासा गांव में कपड़ा फैलाते समय 25 वर्षीय महिला की करंट के चपेट में आने से मौत हो गई है। बछरावां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विदित हो कि पहनासा गांव की रहने वाली मधु पत्नी रामविलास (25) सुबह तार पर कपड़े फैला रही थी। तभी अचानक विद्युत की करंट तार में उतर आया जिसकी चपेट में आने से मधु की मौके पर ही मौत हो गई।  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Previous articleश्रद्धांजलि सभा का आयोजन
Next articleट्रांसफार्मर चढ़ाते करंट से एक की मौत, दो घायल