कार की टक्कर से दो की दर्दनाक मौत

99

रायबरेली। ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र में हुए दर्दनाक हादसे को अभी लोग भूल नहीं पाये थे कि गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार और चालक को हिरासत में लेकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र की अटौरा पुलिस चैकी के अंतर्गत पूरे महिपत मजरे अटौरा निवासी रामशंकर (40) पुत्र हीरालाल और रतिपाल (38) पुत्र सुन्दर बाइक से रायबरेली की ओर जा रहे थे। तभी लालगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार संख्या यूपी-33 एबी-1181 ने सुल्तानपुर खेड़ा तिराहा के पास बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। आनन-फानन में दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने कार और उसके चालक रंजीत कुमार निवासी सरेनी को हिरासत में ले लिया है। गुरुबक्शगंज थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कार व उसके चालक को हिरासत में लेकर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

Previous articleप्रशिक्षु इंजीनियरों ने मनवाया अपनी खेल प्रतिभा का लोहा
Next articleअज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर मौत