काव्य संग्रह ‘भावार्पण’ का विमोचन

116
Raebareli News: काव्य संग्रह ‘भावार्पण’ का विमोचन

लालगंज (रायबरेली)। सरेनी विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत भोजपुर में पुस्तक विमोचन एवं विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुन्नीलाल साहू ‘सुलभ’ की काव्य संग्रह पुस्तक ‘भावार्पण’ के विमोचन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व डीजी सूर्य कुमार शुक्ला व विशिष्ट अतिथि  सिद्धार्थ त्रिवेदी युवा सामजसेवी व वरिष्ठ पत्रकार  की मौजूदगी में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसके साथ ही आल्हा गायकों ने क्षेत्र के आये हुए लोगों को अपने  ओजस्वी गीतों से भाव विभोर किया। कार्यक्रम का संचालन वाई पी सिंह ने किया। इस मौके पर आयोजक अनुज शुक्ल, सुनील सिंह ‘सरगम’, मुन्नीलाल साहू, चंद्रमोहन त्रिवेदी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Previous articleबीएसए ने बच्चों को वितरित किए स्वेटर
Next articleकुएं में गिरकर महिला की मौत