कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया बटी रेस्टोरेंट का उदघाटन

552

ऊंचाहार (रायबरेली)। आज ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र के सवैया तिराहा में बटी रेस्टोरेंट का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आए प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य व पूर्व ऊँचाहार विधानसभा प्रत्याशी उत्कृष्ट मौर्य ने फीता काटकर बटी रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया। आज सुबह से ही सवैया तिराहा स्थित कैबिनेट मंत्री से प्रसाद मौर्य के आवास पर उनसे मिलने वाले लोगों की भीड़ लगी हुई थी। दोपहर लगभग 1:00 बजे कैबिनेट मंत्री कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे जहां पर बटी रेस्टोरेंट के संचालक बाल चंद गुप्ता व कार्यकर्ताओं ने गुलदस्ता देकर जोरदार स्वागत किया। इसके बाद श्री मौर्य ने होटल के अंदर पहुंचकर सर्वप्रथम भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा के सामने दीप जलाया और पुष्प अर्पित किए। इसके बाद कैबिनेट मंत्री ने वृक्षारोपण किया और वहां मौजूद लोगों से कहा कि पेड़ लगाना सबसे बड़ा पुण्य है क्योंकि पेड़ लगाने से हमें ऑक्सीजन के साथ साथ छाव और फल भी मिलते हैं इसलिए हम सभी को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाना चाहिए। इसके बाद होटल संचालक बाल चंद गुप्ता ने श्री मौर्य को होटल के सभी कमरों को दिखाया। वहां की व्यवस्था देख कर कैबिनेट मंत्री काफी खुश दिखे और कहा कि यहां पर होटलों में जिस तरीके की सुविधाएं होनी चाहिए थी उस तरह की सुविधाएं इस होटल में उपलब्ध हैं। इसके बाद कैबिनेट मंत्री ने मिलने के लिए आए लोगों से मुलाकात की जहां पर अपनी अपनी शिकायत देकर आए लोगों की लंबी लाइन लग गई। श्री मौर्य ने सब की शिकायत सुनी और आए हुए शिकायती पत्रों को लिया और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। लोगों ने बताया कि जब जब मंत्री जी ऊँचाहार आते हैं तो लोग उनसे अपनी अपनी समस्या बताते हैं, जिस पर मंत्री जी मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करवाते हैं इसीलिए लोगों का विश्वास मंत्री जी पर बना हुआ है। बता दें कि कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी राजनीत की पारी ऊँचाहार से ही शुरू की थी वह ऊँचाहार से कई बार विधायक रहे और मंत्री भी रहे होटल संचालक बाल चंद गुप्ता ने बताया कि हमारा एक होटल बटी होटल नाम से इंदिरा नगर रायबरेली में भी है। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, पूर्व ऊंचाहार विधानसभा प्रत्याशी उत्कृष्ट मौर्य( अशोक), राकेश मौर्य, राजेश मौर्य, होटल संचालक बाल चंद गुप्ता, राकेश मौर्य (प्रबंधक) पुत्ती लाल मौर्य, अखिलेश मौर्य प्रधान, जिला पंचायत सदस्य श्रीराम पाल, दिलीप मौर्य, युवा नेता दीपू मौर्य, रामकिशोर नेता सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

अनुज मौर्य/ मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleजहरीला जंतु काटने से किशोरी की मौत
Next articleकरंट की चपेट में आई विवाहिता की हुई म्रत्यु