क्रीड़ा प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

81

रायबरेली। नगर बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में आयोजित दौड़ समेत अन्य खेलों में सोमवार को खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। सबसे अधिक रोमांच 200 मीटर की दौड़ में रहा। प्रतियोगिता देखने के लिए स्टेडियम में खासी भीड़ जमा रही। सोमवार को पुलिस लाइन मैदान में नगर बाल क्रीड़ा प्रतियोगता का आयोजन किया गया। इसमें सभी पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक स्कूलों ने हिस्सा लिया। नगर खंड शिक्षा अधिकारी अनुराधा ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उच्च प्राथमिक स्कूल बालक वर्ग की छह सौ मीटर दौड़ में पूर्व माध्यमिक स्कूल पुलिस लाइन के अभिषेक प्रथम रहे। शिवा को दूसरा व अदनान को तीसरा स्थान मिला। उच्च प्राथमिक स्कूल छह सौ मीटर बालिका वर्ग की दौड़ में पूर्व माध्यमिक स्कूल पुलिस लाइन की राधा सबसे तेज दौड़ी। मोनी दूसरे स्थान पर और रेशमा तीसरे स्थान पर रही। बालक वर्ग की दो सौ मीटर की रेस में अयान पहले स्थान पर रहे। बालिका वर्ग की दो सौ मीटर की रेस में पूर्व माध्यमिक स्कूल चक अहमदपुर की उर्मिला पहले स्थान पर रहीं। प्रथामिक स्तर पर चार सौ मीटर की बालक वर्ग की दौड़ में अयान पहले स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में चांदनी पहले स्थान पर रहीं। दो सौ मीटर की फर्राटा रेस में जन्मेजय व जय सोनी पहले स्थान पर रहीं। नीरज व रेशमा दूसरे स्थान पर रहीं।

Previous articleसात दिवसीय संगीतमय राम कथा प्रारंभ
Next articleनौटंकी देख रहे युवक की गोली मारकर हत्या