खाना बनाते समय युवती की जलकर मौत

292

सलोन (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा केमुपुर बैरहना निवासिनी गोमती (17) पुत्री लल्ला बीती रात शाम सात बजे चूल्हे में खाना बनाते वक्त आग लग गयी। जब तक गाव वाले चिल्लाने की आवाज सुनते तब तक वह पूरी तरह जल गयी। मौके पर ही उसकी दर्दनाक मृत्यु हो गयी। ग्रामीणों में एकदम सन्नाटा पसर गया। कोई कुछ बताने को राजी नहीं है। मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी सुधीर चन्द्र पाण्डेय ने शव का पंचनामा कराकर शव पीएम के लिये भेज दिया। अभी तहरीर नहीं मिली तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।

Previous articleचोरों ने पार कर दी साइकिलें
Next articleबच्चों को वितरित लेखन सामाग्री