गायत्री मन्दिर बरवारीपुर में भण्डारे के साथ यज्ञ संपन्न

136

रायबरेली। बरवारीपुर स्थिति गायत्री मन्दिर परिसर में नवरात्रि के पावन पर्व पर यज्ञ एवं भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में लोगों ने यज्ञ किया एवं भण्डारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। विषेष रूप से डा. एपी चन्द्रवंषी, डा. भगवानदीन यादव, रामगोपाल यादव, देषराज, अनुज कुमार, डा. सिद्धनाथ यादव, रोहित कुमार, जितेन्द्र कुमार, अधिवक्ता संजू चन्द्रवंषी, रामावती, पिंकी यादव, ननकऊ यादव सरोज आदि लोगों ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपना योगदान दिया। इस अवसर पर डा. चन्द्रवंषी ने कहा कि हर वर्ष ऐसे कार्यक्रम होते रहेगें। तथा यहां पर हर रविवार को निःषुल्क चिकित्सा षिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पीड़ित मानव की सेवा की जाएगी। इस अवसर पर आए हुए सभी लोगों का डा. भगवानदीन यादव ने स्वागत एवं धन्यवाद दिया।

Previous articleगंगा राॅफ्टिंग के लिए निकली टीम का हुआ स्वागत
Next articleशिवगढ़ में एटीएम बने शो पीस, दर-दर भटक रहे उपभोक्ता