डलमऊ (रायबरेली)। चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गये है कि दिनदहाडे घटनाओं को अंजाम दे रहे है। शनिवार को डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पूरे ठकुराइन मजरे राधाबालमपुर निवासिनी रुचि यादव पुत्री रामबहादुर यादव व राम बहादुर निवासी पूरे वल्ली मजरे सलेमपुर दोनों लोग डलमऊ सीएचसी में इलाज कराने के लिए आए हुए थे उसी बीच अज्ञात चोरों ने दो साइकिलें पार कर दी। डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं। इसके बावजूद भी विभागीय अधिकारी गंभीर नहीं दिख रहे हैं।