जिले के विकास में खर्च होगा जेटली की निधि का पैसा

131

रायबरेली। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेई का भव्य स्वागत में किया गया। प्रदेश प्रवक्ता भाजपा बनने के बाद यह उनका प्रथम रायबरेली आगमन था। पूर्व में श्री बाजपेई के जिला प्रभारी थे। उनका अभिनंदन समारोह आईटीआई आफिसर्स क्लब में भारतीय मजदूर संघ के द्वारा किया गया। भारतीय मजदूर संघ के अध्य्क्ष सीएम सिंह ने अपनी कार्यकारणी के साथ 21 किलो की माला पहनाकर श्री बाजपेई का स्वागत किया। चुरवा हनुमान मंदिर पर दिलीप यादव पूर्व जिलाध्यक्ष ने भारी लष्कर के साथ स्वागत किया। रवि दीक्षित नगर अध्यक्ष ने त्रिपुला चैराहा पर पूरी टीम के साथ स्वागत किया। आफिसर्स क्लब में आयोजित अभिनंदन समारोह में आईटीआई के कर्मचारियों के परिजनों ने श्री बाजपेई को आशीर्वाद दिया। 58 से 60 वर्ष हुई सेवानिवृत आयु में श्री बाजपई का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अभिनंदन समारोह के बाद आईटीआई गेस्ट हाउस में उन्होंने प्रेस को भी सम्बोधित किया। प्रेसवार्ता में श्री बाजपेई ने बताया कि वित्तमंत्री भारत सरकार अरुण जेटली ने रायबरेली को नोडल जिला बनाने हेतु चुना है। उनकी निधि का पूरा पैसा रायबरेली के विकास में खर्च किया जाएगा। श्री जेटली का संभावित दौरा नवंबर के माह में प्रस्तावित है। रायबरेली में एक विश्व विद्यालय और खिलाडियों के लिए स्टेडियम का प्रस्ताव श्री जेटली को दिया जा चुका है। उनके आने पर इसकी घोषणा की जा सकती हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महामंत्री जय तलरेजा, विशाल पांडेय, भगवत सिंह, मीना पांडेय, अनीता श्रीवास्तव, वंदना कश्यप, गजाधर सिंह, प्रभात साहू, रमाशंकर यादव रहे। यह जानकारी सुभाष झा ने दी।

Previous articleनिबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
Next articleसाइकिल चोर को पकडकर छोड़ा