झांसा देकर उचक्कों ने उड़ाए 14 हजार

295

लालगंज (रायबरेली)। बैंक से पैसा निकालकर घर जा रहे चौकीदार को उचक्कों ने अपना शिकार बनाते हुए उसके झोले में रखे चौदह हजार रुपए पार कर दिये। पीडि़त ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के चांदाटीकर गांव निवासी अयोध्या प्रसाद (65) कोतवाली में चौकीदार के पद पर कार्यरत है। आज वह दोपहर मेन रोड स्थित स्टेट बैंक से चौदह हजार रुपए निकालकर उन्हें झोले में भरकर घर जा रहा था। डाकघर के निकट बाइक सवार दो उचक्कों ने उसके नाती मोनू का नाम लेते हुए कहा कि मैं उसे जानता हूं गाड़ी में बैठ जाओं तुम्हें घर तक छोड़ देता हूं। जिसके बाद बुजुर्ग उनकी बातों के झांसे में आकर उनकी गाड़ी में बैठ गया। इसके बाद वह चिलौला गांव के मोड के निकट अचेत अवस्था में पाया गया। परिजनों को सूचना मिलने के बाद वह अयोध्या को सीएचसी ले गये जहां उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। पीडि़त ने कोतवाली प्रभारी को तहरीर देकर मामले की सूचना दी है। इस संबध में कोतवाली प्रभारी संजय मौर्य ने बताया कि नगर में लगे सीसीटीवी के माध्यम से उचक्कों की पहचान की जा रही है।

Previous articleविज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने लिया बढ़-चढक़र हिस्सा
Next articleतीन हजार प्रमाण पत्र पेंडिंग