ट्रक व डीसीएम की भीषण टक्कर, चालक घायल 

77

अयोध्या

भेलसर(अयोध्या)रुदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक व डीसीएम की भीषण टक्कर में चालक घायल हो गया।घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल को एक निजी हास्पिटल में भर्ती कराया।

जानकारी के मुताबिक रुदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार की दोपहर लखनऊ की ओर से एक वाहन टोचिंग करके दूसरे वाहन को भेलसर की ओर लेकर जा रहा था तभी बैनामा का पुरवा मोड़ के निकट डीसीएम यूपी 53 जीटी 0147 के चालक वाहन को ओवरटेक करने लगा।तभी लखनऊ की ओर से अयोध्या की ओर जा रहे तेज़ रफ़्तार ट्रक यूपी 21 बीएन 5576 ने साइड से डीसीएम में जोरदार टक्कर मारदी।टक्कर इतनी तेज थी कि डीसीएम के परखचे उड़गए और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना ग्रामीणों ने रुदौली पुलिस को दी।घटना की सूचना मिलते ही हल्का इंचार्ज हरिकेश यादव तत्काल अपने हमारी सिपाहियों के साथ घटना स्थल पर पहुँचकर गंभीर रूप से घायल डीसीएम चालक को अपने निजी वाहन से उसी जगह पर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जिसको इलाज करने के बाद डाक्टरों ने छुट्टी दे दी।इस सम्बंध में हल्का इंचार्ज हरिकेश यादव ने बताया कि सोमवार को दोपहर बैनामा का पुरवा मोड़ के पास डीसीएम व ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई।जिसमे ट्रक चालक जावेद बालबाल बच गया।उन्होंने बताया कि डीसीएएम चालक अमित गम्भीर रूप से घायल हो गया और दोनों वाहनों को राष्ट्रीय राजमार्ग से दूसरे वाहन की सहायता से किनारे करा दिया गया है।उन्होंने बताया कि ट्रक व ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।हल्का दरोगा ने बताया कि अभी दोनो वाहन चालकों में से किसी की तरफ तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

मनोज तिवारी रिपोर्ट

Previous articleपुलिस और अभियुक्तों में मुठभेड़ तीन आरोपी हुए घायल
Next articleपति की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में पत्नी हुई गायब