डिप्टी सीएमओ ने की प्रसूता की मौत की जांच

277

महराजगंज (रायबरेली)। बीते 24 घंटे पूर्व प्रसव के दौरान हुई जच्चा-बच्चा की मौत के मामले में  डिप्टी सीएमओ डा. एसके चक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का अचानक दौरा किया। मामले में महिला चिकित्सक, स्टॉफ नर्स व आशा बहु से गहन पूछतांछ की। डिप्टी सीएमओ एसके चक और पुलिस टीम ने गांव जाकर परिजनों से मिले और हर संभव मदद का अश्वासन दिया। डिप्टी सीएमओ डा. एसके चक ने कहा कि सभी से पूछतांछ चल रही है। दोषी पाये जाने पर कार्यवाही की जाएगी।

Previous articleजहरीले जंतु केकाटने से छात्र की मौत
Next articleस्कूल बैग पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे