डीएम ने किया डा. मनीष चैहान को सम्मानित

272

रायबरेली। सिमहैंस हास्पिटल के निदेषक डा. मनीष चैहान को स्थानीय बचत भवन में केरल आपदा राहत कोष में संग्रह कर एक लाख पचास हजार रुपए दान करने के संदर्भ में जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने सभी के प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। एडीएम वित्त एवं राजेष प्रजापति ने डा. मनीष चैहान के कार्यकाल में आईएमए की उपलब्धियों से भी इंगित किया। जैसे सांसद श्रीमती सोनिया गांधी द्वारा आईएमए भवन का षिलान्यास एनटीपीसी हादसे के समय आईएमए का महत्वपूर्ण योगदान गरीबों के लिये निशुल्क चैरिटेबल क्लीनिक की शुरूआत आदि ऐसे कई कार्य किये गये। जिसके लिये डा. मनीष चैहान एवं डा. एआर त्रिपाठी बधाई के पात्र है। पूर्व में भी डा. मनीष चैहान को एनटीपीसी हादसे के समय उनके अप्रितम योगदान के लिये जिलाधिकारी द्वारा प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Previous articleविघटन कारी शक्तियों को नही होने देंगे मकसद में कामयाब: सईदुल हसन
Next articleदिव्यांग रत्न’ सम्मान से सम्मानित किये जायेंगें बृजेश यादव