डीजे वाहन पलटने से एक की मौत, छह घायल

89
डीजे वाहन पलटने से एक की मौत, छह घायल

डलमऊ (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार डीजे वाहन लोडर के पलटने से एक युवक की मौत हो गई जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार रविवार की शाम लगभग चार बजे कनहा से बाबा का पुरवा मजरे रायपुर टप्पा हवेली के लिए लोडर में लदा डीजे कार्यक्रम के लिये रवाना हुआ था, तभी डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे ज्वाला के समीप लोडर में लदा डीजे अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें बैठे कनहा निवासी राज (12) पुत्र शारदा प्रसाद की मौके पर मौत हो गई जबकि करौंदी  मजरे रजौली निवासी पंकज कुमार पुत्र भोलानाथ उम्र (18), कनहा निवासी राज (15) पुत्र राजेश, सनी (16) पुत्र प्रेम, सत्यम कुमार (15) व आशु (12) पुत्र संजय कुमार और विकास (12) पुत्र हरिराम गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पाकर पहुंचे कोतवाली प्रभारी लक्ष्मीकांत मिश्र ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को डलमऊ सीएचसी में भर्ती कराया जहां चिकित्सक रोहित चैरसिया ने राज पुत्र शारदा प्रसाद को मृत घोषित कर दिया। वहीं चार घायलो की हालत ज्यादा खराब होने पर चिकित्सक ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया।

Previous articleअपराध रोकने में नाकाम है महराजगंज पुलिस
Next articleजवाबी कीर्तन के बीच हुआ विभूतियों का सम्मान