तीन घरों में चोरों ने लगाई लाखों की चपत

285

सताँव (रायबरेली)। गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के डिहुरा मजरे पोरई गांव
में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने तीन घरों पर धावा बोला और लाखों की
नकदी व हजारों रुपये के जेवरात पार कर दिया। बखौफ चोरों ने सबसे ज्यादा
क्षति चन्द्र्रभान पुत्र गोवर्धन को पहुंचाई। उनके घर से चोर एक लाख तीस
हजार की नकदी व जेवरात ले जाने में कामयाब रहे। जानकारी के मुताबिक चोरों
ने चन्द्र्रभान के अलावा विजय कुमार पुत्र स्व ईश्वरदीन के घर पर को भी
निशाना बनाया लेकिन यहां से वे केवल एक मोबाइल ले जाने में सफल हुये जबकि
धीरज यादव पुत्र राम सजीवन के घर में चोर दरवाजा तोड़ कर घुसे लेकिन चोरी
करने में कामयाब नहीं हो सके। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका
मुआयना किया और छानबीन शुरू कर दी।

Previous articleनई एसडीएम के सख्त तेवरों से मिलने लगा न्याय
Next articleबीडीओ ने किया ओडीएफ गांव का निरीक्षण