मोहनलालगंज (लखनऊ)। अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मोहनलालगंज पुलिस टीम ने चोरी की योजना बना रहे हैं तीन शातिर चोरों को मुखबिर की सूचना पर चोरी के मोबाइल व जेवरात के साथ धर दबोचा।
जानकारी के मुताबिक मोहनलालगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गऊदीन शुक्ला उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद सिपाही भूपेश विक्रम सिंह राजेश सिंह अश्वनी दीक्षित रईस के साथ शांति व्यवस्था एवं देखभाल हेतु गोसाईगंज तिराहे पर मौजूद थे तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि तीन शातिर लुटेरे किसी वारदात को अंजाम देने वाले हैं सुचना मिलते ही मुखबिर के बताए हुए स्थान काले बीर बाबा मंदिर के पीछे कालेश्वरी मंदिर के पास पुलिस टीम पहुंची जहां कुछ संदिग्ध व्यक्ति आपस में बातें कर रहे हैं पुलिस को देखते ही यह सब भागने का प्रयास करने लगे लेकिन पुलिस की मुस्तैदी की आगे वह सब भागने में असफल रहे पुलिस टीम ने उन्हें घेर कर पकड़ लिया एवं उनसे उनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम सतीश पुत्र केशन सूर्या मऊ गोसाईगंज व् जगदीश प्रसाद पुत्र अर्जुन प्रसाद सूर्या मऊ गोसाईगंज व आनंद सिंह उर्फ अंकित पुत्र मानसिंह सूर्या मऊ गोसाईगंज तथा जामा तलाशी के दौरान इनके पास से 14 मोबाइल फोन 1 जोड़ी पायल एक करधनी एक देसी तमंचा दो जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किया पुलिस टीम तीनों शातिर चोरों को पकड़ कर कोतवाली लेकर आई और चोरों को उनके अपराध से रूबरू कराते हुए मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
धीरेन्द्र बहादुर सिंह