त्योहारी देने जा रहे बाइक सवार को ट्रक ने कुचला, मौत

183

रायबरेली। शनिवार को प्रातः करीब सवा पांच बजे तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया जिसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बांदा-बहराइच राज्य मार्ग पर स्थित गूढ़ा गांव की है। जानकारी के मुताबिक मृतक राजेश कुमार (40) पुत्र छेदालाल त्यागी निवासी गनाहरी थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी शनिवार की सुबह करीब सवा पांच बजे अपने घर से शिवगढ़ थाना क्षेत्र के खजुरों अपनी बुआ कृष्णा पत्नी राम लौटन को त्यौहारी देने जा रहा था। तभी बांदा-बहराइच राज्यमार्ग पर स्थित गूढ़ा में हाइवे पर पड़े टूटी नाले की पुलिया के मलवे पर मृतक की बाइक चढ़कर रोड पर पलट गई। उधर बछरावां की ओर से आ रहा तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक बाइक सवार को रौंदते हुए मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी होते ही लोगों में हड़कंप मच गया। इस हृदय विदारक हादसे में मृतक के चीथड़े-चीथड़े हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। सूचना पर पहुंचे मृतक राजेश कुमार के पुत्र संजय कुमार ने बताया कि उसके पिता राजगीर थे जो किसी तरह मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते थे। काम के लिए हर्जा ना हो इसीलिए सुबह साढ़े चार बजे उठकर बुआ के घर के लिए त्यौहारी देने निकले थे। मृतक की बुआ कृष्णा फूफा रामलौटन, पिता छेदालाल, मां छेदाना,पत्नी गीता देवी, पुत्र संजय कुमार (17), शुभम (13), सैजल (10), पुत्री प्रिया (15) का रो-रोकर बुरा हाल है।

Previous articleपहली बार पाकिस्तान के साथ सैन्य अभ्यास करेगी भारतीय सेना
Next articleभारत छोड़ चुकीं प्रियंका कृष 4 करने के लिए हुईं राजी!