दबंगों ने की महिला की पिटाई

292

डलमऊ (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के दुर्गापुर मजरे सूरजपुर बनापार में कुछ दबंगों ने महिला की बुरी तरह से पिटाई कर दी। पीडि़ता ने कोतवाली प्रभारी से न्याय की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार दुर्गापुर निवासनी कृष्णा देवी ने प्रभारी निरीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया की उसकी सहन भूमि में साइकिलें खड़ी थी गांव के ही महेश कलावती मनीषा अंशिका वीरेंद्र ने पीडि़ता की साइकिलें हटाकर बाहर फेंक दिया विरोध करने पर प्रतिपक्षीगणों ने एकराय होकर लात घूसों से मारा-पीटा तथा कलावती ने बेल्चा से मारा जिससे पीडि़ता के कमर में व दाहिने हाथ में अन्दरूनी चोटें आई पीडि़ता के गुहार लगाने पर गांव के लोगों ने आकर बीच बचाव किया। पीडि़ता का पति घर के बाहर था। प्रतिपक्षी ने जान से मारने की धमकी दी। पीडि़ता ने अपने जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Previous article2019 में रायबरेली में भाजपा को जिताना है : हलवासिया
Next articleमहिलाओं के उत्थान के लिए प्रयासरत है सरकार : मीना