दबोचा गया अंतर्जनपदीय डकैतों का गिरोह

154

गैंग से 6 सदस्य गिरफ्तार, भदोखर व स्वाट टीम को मिली बड़ी सफलता
रायबरेली। भदोखर व स्वाट टीम ने अंतर्जनपदीय डकैतों के गिरोह का पर्दाफाश कर 25-25 हजार के दो ईनामियां बदमाशों के साथ छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़े गये अभियुक्तों ने 4/5 सितम्बर को महराजगंज के थुलवांसा में डकैती डाली थी। और कुल्हाड़ी से मारपीट कर घायल कर दिया था। यही नहीं बदमाशों ने गुरुबक्शगंज, जगतपुर, भदोखर थाना क्षेत्रों में भी डकैती व लूट की घटनाओं को अंजाम दिया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के किरण हाल में वार्ता करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि पकड़े गये लोगों में गोसांई का पुरवा थाना मिल एरिया निवासी छोटे पासी, इसी थाना क्षेत्र के हीरा लाल का पुरवा मजरे पूरे संदी निवासी रामू बेड़िया, भुण्डी का पुरवा निवासी मजरे अमावां निवासी रंजीत पासी, बेलहटा थाना लालगंज निवासी शत्रोहन पासी, बरारा बुजुर्ग थाना गदागंज निवासी साजन पासी तथा आनंद नगर थाना महराजगंज निवासी अमित रस्तोगी शामिल हैं। पकड़े गये लोगों के पास से दो किलो चांदी के जेवरात 30 ग्राम सोने के जेवरात 22 हजार रुपये नकद दो 315 और एक 12 बोर का अवैध तमंचा 6 जिन्दा कारतूसों के आला नकब का सारा सामान बरामद हुआ है। हिम्मत पासी, भगौती पासी, निरहु पासी और भूनेश अभी फरार हैं। एएसपी ने बताया कि छोटे पासी पर करीब 23, शत्रोहन पासी पर 16, साजन पासी पर 18, रंजीत पासी पर 3 और रामू बेड़िया पर 4 अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। इस गिरोह के खुलासे में भदोखर थानाध्यक्ष जीडी शुक्ला व स्वाट टीम प्रभारी राकेश सिंह तथा दोनों पुलिस टीमों का सराहनीय योगदान रहा। आईजी ने डकैतों का खुलासा करने वाली टीम को 20 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र तथा पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार रुपये नकद पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Previous articleस्काउट गाइड के परीक्षण शिविर का हुआ समापन
Next articleबाढ़ पीड़ितों के लिए धनराशि देने वालों का हुआ सम्मान