दो समुदाय आमने सामने,सलोन कोतवाल की सूझबूझ से बड़ी घटना होने से टली

123

सलोन,रायबरेली।गुरुवार को दो समुदाय के लोग आमने सामने हो गये।घटना के दौरान दोनों तरफ से जमकर ईंट पत्थर चले।घटना की सूचना पर एडिशनल एसपी समेत कई थानों की पुलिस बल मौके पर पहुँच गई।बतायाf जाता है कि अगर पुलिस समय रहते न पहुँचती तो घटना बड़ी हो सकती थी।सलोन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा बरवलिया के पूरे गड़रियन गांव में गुरुवार को सुबह ग्राम प्रधान रामनरेश पाल के परिजन अमरेश पुत्र हरिमोहन और सलमान पुत्र जाहिद व उसके साथियों के बीच गांव के रास्ते में बाइक निकालने को लेकर कहासुनी शुरू हो गई।जिसके बाद विवाद ने तूल पकड़ा तो ईंट पत्थर चलने लगे।दोनों तरफ से जमकर मारपीट की सूचना पर आधा दर्जन थाने की फोर्स मौके पर पहुँच गई।और हालात को नियंत्रित करने में जुट गई।कोतवाली प्रभारी बृजमोहन ने बताया हालत नियंत्रण में है।उपद्रवियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleभारतीय वायुसेना के इतिहास में अब नए युग की शुरुआत हुई है:अतुल गुप्ता
Next articleसुशांत सिंह राजपूत मामले में डूसू के पूर्व अध्यक्ष शक्ति सिंह ने सीबीआई जांच की मांग की