नफीस को हरा शाहिद ने किया कैरम प्रतियोगिता के फाइनल पर कब्जा

96

रायबरेली। जिला कैरम संघ के तत्वाधान में आयोजित चार दिवसीय गोल्ड स्टार कैरम प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार की शाम पुरस्कार वितरण से किया गया। इस प्रतियोगिता में आठ टीमों ने भाग लिया। सभी ने अपनी उंगलियों के प्रदर्शन से फाइलन में जगह बनाने की कोशिश की जिसमें मो. शाहिद (सोनू) और दूसरी ओर से मो. नफीस ही फाइनल में पहुंच सके। फाइनल में दोनों प्रतिभागियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। तीन राउण्ड के मैच में मो. शाहिद ने अपने प्रतिद्वंदी मो. नफीस को हराहर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। फाइलन के मुख्य अतिथि राजू सुनार ने दोनों प्रतिभागियों को विजेता और उप विजेता की शील्ड प्रदान की। राजू सुनार अन्य प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार देते हुए कहा कि हार-जीत किसी भी खेल के दो पहलू होते हैं। जिसमें से एक प्रतिभागी को जीतना और दूसरे को हारना होता है। हार से मनोबल गिरना नहीं चाहिए बल्कि उससे सीख लेकर अगली बार जीत का भरपूर प्रयास करना चाहिए। जिला कैरम संघ के अध्यक्ष मो. रईस अहमद (गुड्डू भाई) ने सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसे आयोजनों से व्यक्ति भागदौड़ भरी जिन्दगी से कुछ समय निकाल कर मानसिक रूप से संतुष्ट होने का मौका मिलता है। कैरम संघ के सचिव असद सिद्दीकी ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। आयोजक सुल्तान अंसारी ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों के खिलाड़ी बादशाह, सोनू कम्प्यूटर, तारिक अंसारी, सोनू खान, जाकिर, सोनू अंसारी, नदीम, वसीम, सैफ अली, अनमोल, दानिश, गुफरान, शीबू, शाकिब, इरशाद, अब्दुल करीम, राहुल, मुन्ना, सुशील, फहीम, इमरान, टिंकू, शहबाज, मोहित, संदीप, फैजान, शानू खान, शहजादे, जमशीर, फुरकान, माबूद, आसिफ, आमिर, इमरान, अशरफ, अख्तर, नासिर, अदनान मो. शाहिद (सोनू), नफीस आदि सहित भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

Previous articleकरवा चौथ : छल से भाइयों ने तुड़वाया बहन का व्रत, पति पर आ पड़ा था संकट
Next articleपोस्टर पाॅलिटिक्स पर बोले एमएलसी, खिसक चुकी है कांग्रेस की जमीन