नव वर्ष पर पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन

59

महराजगंज (रायबरेली)। व्यापार मंडल क़े पदाधिकारियों द्वारा नव वर्ष पर पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया । आयोजित समारोह में व्यापार मंडल क़े पदाधिकारियों द्वारा महराजगंज प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर माला पहनाया।
कस्बे क़े बैंक आफ बड़ौदा परिसर स्थित व्यापार मंडल कार्यालय परिसर में आहूत कार्यक्रम को संबोधित करते हुई व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन साहू ने कहा की तमाम झंझावातों क़े बावजूद पत्रकार निडर होकर सामाजिक ताने बाने एवं शासन प्रशासन को आईना दिखाने का काम अपनी कलम से करते है,इसलिए लोकतन्त्र क़े चौथे स्तंभ का सम्मान करना हम सभी का नैतिक दायित्व बनता है। इस दौरान सभा को सम्बोधित करते हुए व्यापार मंडल क़े महामंत्री चन्दन मौर्य ने अपने उदबोधन में कहा की लोकतांत्रिक व्यवस्था को बनाए रखने में पत्रकार समाज क़े सजग प्रहरी का कर्तव्य बखूबी निभाता है। इस दौरान कार्यक्रम क़े आयोजकों द्वारा महराजगंज प्रेस क्लब क़े नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमित त्रिपाठी, महामंत्री शिवम अवस्थी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनन्द सिंह सहित सभी पत्रकार पदाधिकारियों को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वही सभी को माला पहना नव वर्ष की बधाई दी गयी। इस दौरान पत्रकार सम्मान समारोह में महराजगंज प्रेस क्लब क़े पदाधिकारियों संयोजक सुशील पांडेय, सह संयोजक अमित सिंह, उपाध्यक्ष टीपी यादव,कोषाध्यक्ष राजेश मिश्रा, विधिक सलाहकार अशोक यादव एडवोकेट,संगठन मंत्री पवन साहू, सह संगठन मंत्री पप्पू यादव,मीडिया प्रभारी संतोष सिंह,कार्यालय प्रभारी राघवेंद्र सिंह, मंत्री नेहा मिश्रा, इमरानुल हक को भी अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया वही आयोजकों ने माला पहना नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी। इस दौरान व्यापारी नेता फैजान हक, जैनुल हक, सुधीर साहू, विनीत वैश्य, विनय गुप्ता,विमल रस्तोगी, साहेजमन, सौरभ साहू, जैनुल आबदीन, फिरोज अहमद, संदीप मौर्य, संजू गुप्ता सहित दर्जनो व्यापारी मौजूद रहे।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleडी एम साहब! इस सरकारी कार्यालय में समय पर नहीं पहुंचते अधिकारी व कर्मचारी, कैसे होगा विकास…?
Next articleआखिर क्यों राशन कार्डो की अनियमितता की जांच करने पहुंची पूर्ति निरीक्षक डलमऊ?, जाँच में खुल गई पोल