निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

154

महराजगंज (रायबरेली)। ‘स्वच्छता ही सेवा है’ पखवाड़े के अंतर्गत नगर पंचायत महाराजगंज द्वारा राजा चंद्रचूड़ सिंह विद्यापीठ इंटर कालेज व प्राथमिक विद्यालय महाराजगंज में क्रमशरू निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में राजा चंद्रचूड़ सिंह विद्यापीठ इंटर कालेज की अंजली वैश्य प्रथम, जया सिंह द्वितीय और हंसराज तृतीय रहे। जबकि जूनियर वर्ग में कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय की छात्रा अर्चना वर्मा प्रथम, पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र रितेश सोनकर द्वितीय तथा कन्या विद्यालय की छात्रा शमीमा बानो तीसरे स्थान पर रहीं। द्वितीय पाली में प्राथमिक विद्यालय महाराजगंज में चित्रकला प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में राजा चंद्रचूड़ सिंह विद्यापीठ इंटर कालेज की छात्रा पल्लवी धीमान प्रथम, निशा वर्मा द्वितीय, वर्तिका तृतीय स्थान पर रहीं। जूनियर वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र रितेश कुमार सोनकर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशरू बालिका पूर्व माध्यमिक विद्यालय की छात्राएं शमीना बानो व दिल्लेश्वरी व प्राथमिक वर्ग में दुर्गेश प्रथम खुशी द्वितीय व रीहान तृतीय
स्थान पर रहे।

Previous articleसबका दल ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
Next articleजिले के विकास में खर्च होगा जेटली की निधि का पैसा