पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए करें पौधरोपण : डीएम

678

महाराजगंज (रायबरेली)। पर्यावरण संरक्षण हेतु पर्यावरण को साफ और सुथरा तथा स्वच्छ बनाए रखने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का होना नितांत आवश्यक है, जिससे कि हमारा पर्यावरण सुरक्षित रह सके। यह उद्गार आज महाराजगंज कस्बे के हैदरगढ़ रोड पर स्थित महावीर स्टडी स्टेट इंटर कॉलेज महाराजगंज में विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अधिकारी संजय कुमार खत्री व्यक्त कर रहे थे।
बताते चलें कि महावीर स्टडी स्टेट इंटर कॉलेज महाराजगंज के बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु एक वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें डीएम संजय कुमार खत्री ने वृक्षारोपण कर शुरुआत की तथा प्रत्येक बच्चों ने पांच-पांच वृक्ष लगाकर सैकड़ों वृक्ष लगाए। जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह ने कहा कि वृक्षारोपण करना एक पुनीत कार्य है और वृक्षारोपण से ही आज हमारा पर्यावरण व्यवस्थित है। विद्यालय अध्यक्ष व एमएलसी के बड़े भाई गणेश प्रताप सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष इसी तरह विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। प्रधानाचार्य  कमल बाजपेई ने वृक्षों को पितातुल्य बताते हुए उनके आजीवन संरक्षण एवं बच्चों से अपने आसपास वृक्षारोपण हेतु जन जागरण चलाने को कहा। इस मौके पर कॉलेज के अध्यक्ष गणेश सिंह, गिरिजा शुक्ला, पूजा शुक्ला, विवेक सिंह, नीलू बाजपेई, आलोक, सरिता मिश्रा, मंजू सिंह, विजय चौहान, सीमा श्रीवास्तव, राजीव मिश्रा, शैलेंद्र, बंसी, राम जी, सुनीता, सुशीला, गंगा आदि लोग मौजूद रहे।

Previous articleएसडीएम ने लिया बाढ़ वाले क्षेत्रों का जायजा
Next articleवृक्षारोपण को लेकर नए जिलाध्यक्ष ने की बैठक