पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के लिए पंचवटी में उमड़ा जनसैलाब

555
Raebareli News: पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के लिए पंचवटी में उमड़ा जनसैलाब

एमएलसी परिवार ने आगतों को गृहण कराया प्रसाद, किया क्षेत्र की बुजुर्ग महिलाओं का पूजन

रायबरेली। एमएलसी दिनेष प्रताप सिंह के पैतृक निवास ग्राम नेवाजगंज स्थित पंचवटी में माता स्मृति सिंह की पुण्यतिथि के मौके पर हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। एक सप्ताह से चल रही भागवत कथा का समापन यज्ञ और भजन कार्यक्रम से हुआ। एमएलसी परिवार प्रतिवर्ष माता-पिता की याद में बडे़ पैमाने पर धार्मिक आयोजन करता है। पंचवटी मे स्थित वात्सल्य धाम में माता-पिता की प्रतिमाओं का पूजन गायत्री परिवार द्वारा पंचकुण्डीय महायज्ञ के साथ किया गया, परिवारिक मान्यतानुसार विधि विधान ब्राहम्मण पूजन और भारी संख्या में मातृ शक्ति पूजन किया गया, परिवार के मुखिया गणेष सिंह, विधान परिषद सदस्य दिनेष प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेष सिंह, बृजेष प्रताप सिंह, हरचन्द्रपुर विधायक राकेष सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमन सिंह, अम्बुज सिंह, पीयूष प्रताप सिंह, राज वर्धन सिंह, हर्ष वर्धन सिंह, यषवर्धन सिंह, कीर्तिवर्धन सिंह समेत पूरे परिवार ने आगतों को प्रसाद ग्रहण करवाया।

सबसे महत्वपूर्ण कार्य जो अत्यन्त आस्था के साथ पंचवटी परिवार ने किया क्षेत्र की बुजुर्ग महिलाओं का पूजन, दान देकर उन्हें सम्मानित किया। विषुद्ध, व्यक्तिगत, गैर राजनैतिक कार्यक्रम माता-पिता की भक्ति में डूबे पंचवटी परिवार को भावनात्मक सम्बल देने को पचास से साठ हजार से अधिक लोग पंचवटी पहुंचे। परिवारिक स्नेह और माता-पिता की भक्ति के भावों की सुगन्ध ने नई पीढ़ी को खूब प्रेरित किया। विधान परिषद सभापति रमेष यादव, विधानसभा अध्यक्ष हृदय नरायण दीक्षित, ऊर्जा मन्त्री श्रीकान्त शर्मा, ग्राम्य विकास मंत्री महेन्द्र सिंह, कैबिनेट मन्त्री नन्द गोपाल नन्दी समेत सैकड़ो जन प्रतिनिधि और प्रषासनिक अधिकारी भी पंचवटी पहुंचे सभी वात्सल्य धाम में स्थापित तात्श्री महावीर सिंह एवं मातुश्री स्मृति सिंह की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

Previous articleजल्द ही सस्पेंड हो सकते हैं भ्रष्टाचार के आरोपी कानूनगो उपेंद्र सिंह!
Next articleनाराज सफाई कर्मियों ने फूंका नगर पालिका का पुतला