पूर्व सदर विधायक ने सुनी समस्याएं

310
जन समस्या सुनते पूर्व सदर विधायक अखिलेश सिंह

महराजगंज (रायबरेली)। गरीबों असहायों के मसीहा कहे जाने वाले पूर्व सदर विधायक अखिलेश सिंह ने शनिवार को विकास खंड अमावां के सेनपुर, अजीजगंज, सारीपुर, पूरे मचाल, कलंदर गंज के गांवों में बैठक कर लोगों की समस्याएं सुनी। बैठक में उमड़े जन सैलाब को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों व असहायों की मदद करता रहा हूं और करता रहूंगा। आप लोगों को जब कभी किसी प्रकार की जरूरत हो आप लोगों के लिए सदैव मैं खड़ा रहूंगा। सभी गांवों की बैठक में सैकडों की संख्या में उपस्थित लोगों नें जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी को भी कोई समस्या हो तो रविवार को आकर मिले समाधान किया जाएगा। इस मौके पर अमावां ब्लाक प्रमुख भगौती सिंह, बावन बुजुर्ग बल्ला प्रधान प्रति निधि केदार मौर्या, प्रधान अजय श्रीवास्तव, राज बहादुर उर्फ राजू मौर्या कोटेदार, चंदभान उर्फ राजू सिंह, रोहित सिंह, नान सिंह, गोलू जयसवाल, राहुल साहू, पवन यादव, माता प्रसाद, राजेश मौर्य, मुकेश, सूरज आदि लोग मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट : टीपी यादव

Previous articleशराब पिलाकर करा दी अर्द्धविक्षिप्त की नशबंदी!
Next articleसहारा स्पोर्टिंग क्लब ने दर्ज की जीत