प्रबुद्ध पिछड़ा वर्ग भाजपा की बैठक सम्पन्न

180
Raebareli News: प्रबुद्ध पिछड़ा वर्ग भाजपा की बैठक सम्पन्न

रायबरेली। स्थानीय सहकारी बैंक सभागार घण्टाघर में प्रबुद्ध पिछड़ा वर्ग भाजपा की बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री बाबू राम निषाद चेयरमैन पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम रहे। श्री निषाद ने लोगों से 2019 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि पहली बार इसी सरकार में हुआ की पिछड़ा वर्ग आयोग बनाया गया जिससे पिछड़े वर्ग के व्यक्तियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो और अपनी समस्या का समाधान वह आयोग के माध्यम से करा सके। यह ऐसी सरकार है जिसने समाज के हर वर्ग की चिन्ता की। श्री निषाद ने कहा कि जाति-पांति से ऊपर उठकर नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें। जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग अभिलाष कौशल ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन रमाकांत लोधी ने किया। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप यादव, जिला सहकारी बैंक अध्य्क्ष विजय प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू, सुभाष झा, विवेक शुक्ल, आनंद रस्तोगी, जितेंद्र जायसवाल, पवन साहू, विजय मौर्य, डॉ. संजय रस्तोगी, दिनेश प्रजापति, शीतल सविता आदि लोग उपस्थित रहे।

Previous articleतांगे की चपेट में आने से चालक की मौत
Next articleडीएम ने कार्तिक मेले की तैयारियों का लिया जायजा