प्रेमी के साथ मिलकर की थी पत्नी ने पति हत्या

115

बछरावां (रायबरेली)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत चक मजरे इशिया गांव में 28 की रात संत लाल की पत्नी व उसके प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी गई थी। जिसका खुलासा बछरावां पुलिस द्वारा किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार 28 की रात संतलाल पुत्र शीतल निवासी चक मजरे इशिया में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना पत्नी द्वारा दी गई थी। बछरावां पुलिस द्वारा घटनाक्रम के अनुसार शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। जिसके बाद जांच अधिकारी स्पेक्टर इस्तियाक वारसी ने खोजबीन शुरू करना दिया। मृतक की माता ने पत्नी व उसके प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया था जिसके बाद पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है। जांच अधिकारी द्वारा कड़ाई से पूछताछ की गई तो हत्यारोपी सुरेश कुमार पुत्र पूर्णमासी और उसकी पत्नी शिव कुमारी ने बताया कि पति द्वारा उसको आए दिन परेशान किया जाता था। जिसके चलते उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी थी।

Previous articleओपी यादव को मिला ‘अधिवक्ता रत्न सम्मान’
Next articleनदी में डूबने से दो की मौत, तीसरा गंभीर