बीओबी के महाप्रबंधक सेवानिवृत्त, दी गई भावभीनी विदाई

194

रायबरेली। बैंक आॅफ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा शहर के होटल बटोही रिजोर्ट्स में बैंक के सभी कर्मचारियों के लिए एक टाउनहाल बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें लखनऊ अंचल के प्रमुख एवं महाप्रबंधक वीएस ढाका, महाप्रबंधक डाॅ. रामजस यादव, अंचल के मानव संसाधन विभाग के प्रमुख डाॅ. दिनेश कुमार, क्षेत्रीय प्रमुख अन्मय कुमार मिश्र एवं उप क्षेत्रीय प्रमुख आनंद कुमार ने कर्मचारियों के विभिन्न प्रश्नों का उत्तर दिया। प्रश्नों के उत्तर देते हुए अंचल प्रमुख वीएस ढाका ने कहा कि बिना ग्रामीण स्तर पर सघन बैंकिंग और ऋण सुविधाओं के विकास के देश का सतत आर्थिक विकास संभव नहीं है। उन्होंने बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों का आह्वाहन किया कि वे अपने कार्यक्षेत्र में बैंकिंग, ऋण एवं पैरा बैंकिंग सुविधाओं के प्रसार के साथ-साथ वित्तीय साक्षरता को भी ध्येय बनायें। डाॅ. रामजस यादव ने सभी अधिकारियों को अपने ग्राहकों से सकारात्मक दृष्टिकोण से व्यवहार करने को कहा। उन्होंने कहा कि एक सच्ची मुस्कान सभी बंधक खोल देती है और ग्राहक से बैंक के सम्बन्ध अधिक प्रगाढ़ बनाने में मदद करती है। डाॅ. दिनेश कुमार ने सभी स्टाफ सदस्यों से निरंतर अध्ययन के माध्यम से अपना कौशल अपडेट करते रहने को कहा। इस अवसर पर लखनऊ अंचल के प्रमुख एवं महाप्रबंधक वीएस ढाका की सेवानिवृत्ति के अवसर पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी। श्री ढाका ने छत्तीस वर्षों तक बैंक के विभिन्न पदों पर कार्य किया। क्षेत्रीय प्रमुख अन्मय कुमार मिश्र ने श्री ढाका के वैयक्तिक और नेतृत्व के गुणों की चर्चा करते हुए उन्हें एक सहृदय एवं कुशल प्रशासक बताया। श्री मिश्र ने कहा कि परिवार के मुखिया के रूप में उन्होंने हमेशा सभी के हित संवर्धन के लिए कार्य किया। नए अंचल प्रमुख डाॅ. रामजस यादव के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि वह सरल व अति विद्वान व्यक्ति होने के साथ एक उत्कृष्ट प्रशासक भी हैं।

Previous articleसेना में बनाया जाय अहीर रेजीमेंट: ओपी यादव
Next articleबीजेपी के लिए चुनाव प्रचार की इच्छा जताने वाले डीजी होमगार्ड को भर्ती घोटाले में फिर जारी हुआ नोटिस