बीडीओ के पास नहीं जनसमस्याओं को सुनने का समय

299

डलमऊ (रायबरेली)। बीडीओ के पास फरियाद सुनने का समय नहीं है। साहब ने अपना यह काम उन दलालों को सौंप रखा है जो उनके इर्द-गिर्द मंडराते रहते हैं। योगी सरकार भले ही जनसुनवाई को लेकर सख्त हो लेकिन नौकरशाही में बैठे लोग उसकी मंशा को तार-तार कर रहे हैं। ब्लाक में तैनात बीडीओ बदलू गुप्ता योगी सरकार के निर्देशों की हवा निकाल रहे हैं। उनकी कारगुजारियों की चर्चाएं ब्लाक में छाई हुई हैं। क्षेत्र नाथखेरा निवासी उमानाथ यादव का खड़ंजे को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा है। पीडि़त विवाद को सुलझाने के चक्कर में कई दिनों से ब्लाक के चक्कर लगा रहा है लेकिन खंड विकास अधिकारी बदलू गुप्ता फरियाद सुनना नहीं चाहते हैं। सोमवार को जब पीडि़त पुन: समस्या को बताने के लिये गया तो बीडीओ साहब ने समस्या सुनने के बजाए कहा कि मुझे काम बहुत हैं इसलिये जो कहना है वह बाहर जाकर खड़े व्यक्ति से बता दो वह तुम्हारी मदद कर देगा। सवाल यह उठता है कि बीडीओ जैसे पद पर विराजमान होने के बावजूद जब अधिकारी ऐसी भाषा बोलेंगे तो कर्मचारी कैसी भाषा बोलते होंगे? वही ब्लाक के कुछ कर्मचारियों का कहना है कि सत्ता पक्ष के एक कद्दावर नेता से पकड़ होने के चलते वह अपने मद में चूर रहते हैं। नेता से पकड़ होने के चलते बीडीओ साहब अपने उच्चाधिकारियों को भी गुमराह किया करते हैं।

Previous articleअमेठी में तैनात दारोगा की सोते समय नृशंस हत्या
Next articleकहीं चेन स्नेचरों का आतंक, कहीं चोरों ने उड़ाई नींद