ब्लाक परिसर में पशु मेले का आयोजन

111

डलमऊ (रायबरेली)। ब्लाक प्रमुख रामबहादुर यादव व विधायक प्रतिनिधि मनोज मिश्रा की अध्यक्षता में पशु पालन विभाग डलमऊ द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु मेला ब्लाक परिसर में लगाया गया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष 2018 मनाए जाने के क्रम में ब्लाक डलमऊ में आयोजित मेला एवं प्रदर्शनी में पं. दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया। श्री मिश्र ने समाज के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। ब्लाक प्रमुख राम बहादुर यादव ने भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विषय में जानकारी देते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकार आम जनता के प्रति समर्पित है। गोष्ठी में स्वच्छता, शौचालय निर्माण, पेयजल के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर मंडल महामंत्री भाजपा ऋषभ मिश्रा व उपचिकित्सा अधिकारी डॉ. एचएन मिश्र सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Previous articleप्रधानमंत्री ने बढ़ाया देश का सम्मान : अतुल
Next articleसपा कार्यालय में हमलावरों ने बोला हमला